jio ka recharge plan जिओ का रिचार्ज प्लान , बाकी प्लान से सबसे अच्छा और सस्ता
अगर आप भी jio ka recharge plan ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि jio ka recharge plan एक ऐसा प्लान है जो हर जियो का यूजर ढूंढता है। जिओ का नेटवर्क भारत में कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और जैसा कि हम जानते हैं कि jio ka plan बेहद ही सस्ता होता है और साथ में जिओ के ऑप्शन भी बहुत बेहतरीन होते है, जिसमें जिओ यूजर को काफी कम दाम पर अच्छी कॉल सर्विस, इंटरनेट सर्विस, और मैसेजिंग सर्विस मिलती है। तो ऐसे में चलिए जानते हैं प्लान के बारे में पर इससे पहले थोड़ा और समझ लेते है की जिओ यूज़र को किन परेशानियों से गुज़ारना पड़ता है।
लोग अक्सर परेशां रहते हैं की उनको कोई अच्छा सा प्लान मिल जाए जिससे वह अपने सगे सम्बन्धियों से बात चीत कर सकें। परन्तु कहीं पर भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिलती है ऐसे में यह समस्या भी आती है की गलत जानकारी की वजह से ग्राहक अपने मेहनत से कमाए पैसे भी गँवा देते हैं। पर हम आपको बता दें की jio recharge plan ढूंढना बेहद ही आसान कार्य है। आप काफी आसानी से jio ka recharge plan देख सकते है। यह फरक नहीं पड़ता की आप कौन से नेटवर्क में है या आपके हाथ में कौनसा फ़ोन है।
काफी सारे ऐसे नेटवर्क होते हैं जिनका प्लान दुसरे शहर में जाकर बदल जाता है। परन्तु जिओ ही एक मात्र ऐसा नेटवर्क है जिसका प्लान हर शहर में एक जैसा ही होता है। आप कहीं भी चले जाएँ jio plan नहीं बदलता है। हमेशा रिचार्ज करवाने से पहले आप jio recharge plan अवश्य चेक करें। यह भी सुनिश्चित कर लें की उस प्लान की वैधता कब तक है। कुछ प्लान जल्द ख़तम हो जाते है कुछ ज्यादा समय लेते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कुछ बेहतर जिओ के प्लान के बारे में।
जियो का रिचार्ज प्लान 2GB प्रतिदिन

- 249 का 28 दिन के लिए 56 जीबी
- 98 का 56 दिनों के लिए 112 जीबी जिसमें डिज्नी और हॉटस्टार जैसी सुविधा साथ रहेंगे 599 वाला 84 दिन के लिए 168 जीबी
- 444 वाला 112 जीबी 56 दिन के लिए।
जियो का रिचार्ज प्लान 1.5 जीबी प्रतिदिन के लिए

- 199 वाला 42 जीबी 28 दिन के लिए और 399 वाला 84 जीबी डाटा 56 दिनों के लिए
- 555 वाला 126gb डाटा 84 दिन के लिए
- 777 का 131 जी बी प्लस डिजनी हॉटस्टार 84 दिन के लिए
- 2121 वाला 504 जीबी 336 दिनों के लिए
जियो का रिचार्ज 3GB प्रतिदिन के लिए

- ₹349 का 84 जीबी 28 दिन के लिए
- ₹401 का 90 जीबी डिजनी प्लस हॉटस्टार 28 दिन के लिए
- 999 का 252 जीबी प्लान 84 दिन के लिए।
1GB प्रतिदिन वाला जियो का रिचार्ज

149 वाला 24gb 24 दिन के लिए
अगर आप जिओ का रिचार्ज प्लान जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट से जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें